बांग्लादेश में Pathaan को लेकर बढ़ रहा विवाद, थिएटर मालिकों को मिल रही धमकियां

Pathaan release in Bangladesh: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान हाल ही में रिलीज हुई थी। किंग खान की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी तबाही मचाई कि सभी के होश उड़ गए है। रिलीज से पहले बायकॉट गैंग ने काफी कोशिश की थी कि शाहरुख की ये मूवी फ्लॉप हो जाए लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। किंग खान की पठान ने लोगों के दिलों में अलग जगह बना ली है। देश में ही नही बल्कि विदेशों में ही पठान का डंका बज रहा है। बीते दिनों खबर ये आई थी कि शाहरुख की मूवी बांग्लादेश में भी रिलीज होने वाली है। इस बीच बांग्लादेश में पठान की रिलीज को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है।
बांग्लादेश में पठान को लेकर बढ़ा विवाद
दरअसल, पठान को लेकर एक बार फिर विवाद बढ़ गया है। इस बार भारत में नहीं बल्कि बांग्लादेश में इस मूवी को लेकर विवाद हो रहा है। बांग्लादेश के थिएटर असोसिएशन ने धमकी दी है कि अगर पठान रिलीज करने की परमिशन नहीं दी, तो सिनेमाघर बंद कर देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश मोशन पिक्चर्स एग्सिबिटर्स एसोसिएशन ने कहा- अगले कुछ समय में 'पठान' को रिलीज करने नहीं दिया गया, तो एक-एक करके सारे थिएटर्स बंद कर देंगे। असोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री ने कहा कि उन लोगों की हालत खराब हो रखी है। 'पठान' को रिलीज करने के लिए सरकार से हरी बत्ती तो मिल गई है। मगर लिखित में उन्हें कोई क्लीयरेंस नहीं दी गई। इसलिए वो अपने यहां शाहरुख की पिक्चर रिलीज नहीं कर पा रहे।
शाहरुख खान की पठान ने की इतनी कमाई
बताते चलें कि शाहरुख खान की पठान ने दुनियाभर से 1100 करोड़ रुपए के आसपास कमाई कर ली है। वहीं भारत में फिल्म की कमाई 515 करोड़ रुपए पहुंच चुकी है। इस में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में है। पठान में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने भी कैमियो किया था। अब बताया जा रहा है कि टाइगर 3 में शाहरुख खान कैमियो करने वाले हैं।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।