मां को याद कर भावुक हुई बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री माधुरी , पोस्ट साझा कर बंया किया दर्द

Madhuri Dixit Pens Down Note For Mother: बीते दिन यानी 12 मार्च को बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की मां स्नेहलता दीक्षित (Snehlata Dixit) का निधन हो गया, जिससे एक्ट्रेस को बड़ा झटका लगा है। इस बात की जानकारी माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट के जरिए दी थी। अब मां के निधन के बाद माधुरी ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए मां स्नेहलता को याद कर, इमोशनल मैसेज लिखा है। माधुरी दीक्षित का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रही है। बता दें कि एक्ट्रस की मां का बीते दिन 91 साल की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि मां स्नेहलता दीक्षित लंबे समय से बीमार थीं। हालांकि स्नेहलता दीक्षित का अंतिम संस्कार हो गया। अंतिम संस्कार में कई हस्तियां शामिल हुईं।
माधुरी दीक्षित ने अपनी मां संग एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "आज सुबह उठी तो आई का कमरा खाली पाया। यह बिल्कुल अवास्तविक लगता है। उन्होंने हमें जीवन को गले लगाना और उसका जश्न मनाना सिखाया। उन्होंने इतने सारे लोगों को बहुत कुछ दिया। हम उन्हें बहुत याद करेंगे लेकिन वह हमारी यादों में हमेशा जिंदा रहेंगी। हम अपनी यादों के जरिए उनके जीवन को एक साथ मनाएंगे। ओम शांति ओम।" माधुरी दीक्षित के इस इमोशनल पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इंस्टा पर मां की फोटो शेयर कही ये बात
माधुरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर मां के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें मां सोफे पर बैठी हैं और माधुरी उन्हें गले लगाते हुए उनके बगल में बैठी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए माधुरी ने लिखा, 'आज सुबह उठी तो आई का कमरा खाली पाया। यह अवास्तविक लगता है। उन्होंने हमें गले लगाना और जीवन का जश्न मनाना सिखाया।
माधुरी के पोस्ट पर लोगों के कमेंट
माधुरी दीक्षित के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "यह सुनकर बहुत दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं। भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दें।" तो वहीं एक दूसरे यूजर ने माधुरी को ढांढ़स बंधाते हुए लिखा, "मैम इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ हैं।"
स्नेहलता दीक्षित का 90 की उम्र में हुआ निधन
बता दें कि माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता दीक्षित 90 साल की थीं। बीते जून एक्ट्रेस ने अपनी मां का 90वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।इस वीडियो को शेयर करते हुए माधुरी ने लिखा था, "हैप्पी बर्थडे आई, वो कहते हैं कि मां अपनी बेटी की सबसे अच्छी सहेली होती है। वो बिल्कुल सही हैं।" बता दें कि माधुरी के पिता शंकर दीक्षित का निधन साल 2013 में हुआ था।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।