Bollywood Actors Career Life: बॉलीवुड एक्टर्स जिन्होंने पिता के करियर से हटकर बनाई अपनी राह, बॉलीवुड में चमकाई अपनी किस्मत!

 
Bollywood Actors Career Life

Actors Diffrent Profression From Their Fathers: बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने अपने पिता के करियर को अपना प्रोफेशन नहीं बनाया. पिता के नाम को छोड़कर अपनी राह बनाने वाले एक्टर्स की लिस्ट में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) समेत कई एक्टर्स का नाम शामिल है.

Bollywood Actors Choose Different Career: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने अपने पिता के नक्शे-कदम पर ना चलकर अपनी अलग राह बनाई है. पैरेंट्स के प्रोफेशन को छोड़ अपना अलग रास्ता चुनने वाले सेलेब्स में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से लेकर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) समेत कई सेलेब्स का नाम शामिल होता है. आइए, यहां जानते हैं किन-किन सेलेब्स ने अपने पिता के करियर को प्रोफेशन के तौर पर नहीं चुना है.

सैफ अली खान: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan Movies) के पिता मंसूर अली खान भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन रहे हैं. सैफ अली खान ने क्रिकेट में नहीं बल्कि एक्टिंग में अपना करियर बनाया. 

दीपिका पादुकोण: सुपरस्टार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के पिता प्रकाश पादुकोण के मशहूर बैडमिंटन प्लेयर हैं. दीपिका के पिता को अर्जुन अवार्ड और पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है. ऐसे में एक्ट्रेस दीपिका ने अपने पिता के नाम को छोड़ एक्टिंग को बतौर करियर चुना.

अंगद बेदी: एक्टर अंगद बेदी (Angad Bedi) के पिता बिशन सिंह बेदी भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज प्लेयर्स में से एक रहे हैं. अंगद बेदी ने भी क्रिकेट को छोड़ एक्टिंग को अपना प्रोफेशन बनाया. 

रणवीर सिंह: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के पिता जगजीत सिंह एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन हैं. रणवीर सिंह ने अपने पिता के जमे -जमाए बिजनेस को छोड़  एक्टिंग में अपना करियर बनाया. 

रितेश देशमुख: एक्टर रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) के पिता विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं. रितेश ने पॉलिटिक्स नहीं बल्कि एक्टिंग को अपना करियर चुना है. 

आयुष्मान खुराना: बॉलीवुड  एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के पिता एक जाने-माने ज्योतिष हैं. लेकिन आयुष्मान  और उनके भाई अपारशक्ति खुराना ने अपने पिता के करियर को अपना प्रोफेशन  नहीं बनाया और एक्टिंग में अपनी किस्मत अजमाई. 

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।