बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने कनाडा की नागरिकता बदलने के लिए किया अप्लाई, बोले- 'भारत मेरे लिए सब कुछ है' जाने पूरी खबर

Akshay Kumar Speech: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'सेल्फी' का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने उस मुद्दे को उठाया, जिसके लिए उनकी सबसे ज्यादा आलोचना होता हैं. एक्टर ने साफ-साफ कहा दिया कि भारत उनके लिए सबकुछ है और इसलिए वह कनाडा की नागरिकता को छोड़ देंगे.
बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ यानी सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्मों के साथ अपनी कनाडाई नागरिकता के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. फिल्मों में अपने किरदारों से वाहवाही लूटने वाले अक्षय को अक्सर इस मुद्दे पर आलोचना का सामना करना पड़ता है. लेकिन, अब अक्षय पूरी तरह से भारत के होने वाले हैं. ये वो किसी फिल्म के लिए बल्कि हकीकत में करने जा रहे हैं.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म ‘सेल्फी’ का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने उस मुद्दे को उठाया, जिसके लिए उनकी सबसे ज्यादा आलोचना होता हैं. एक्टर ने साफ-साफ कहा दिया कि भारत उनके लिए सबकुछ है और इसलिए वह कनाडा की नागरिकता को छोड़ देंगे.
‘लोग ताने मारते हैं तो बुरा लगता है’
अपनी कनाडाई नागरिकता के बारे में हाल ही में उन्होंने एक चैनल के इंटरव्यू में बात की. उन्होंने कहा कि जब कभी भी लोग उनके कनाडा के होने पर ताने मारते है, तो बहुत बुरा लगता है. उन्होंने बातचीत में स्वीकार किया, ‘भारत मेरे लिए सबकुछ है. मैंने जो भी कमाया है, यहां रहकर कमाया है और मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मुझे लौटाने का मौका मिला है. मुझे खराब लगता है जब लोग मेरी नागरिकता पर सवाल खड़े करते हैं. वह किसी भी बारे में कुछ नहीं जानते. बस बातें बनाते हैं.’
कैसे मिली कनेडियन सिटिजनशिप
अपनी कनाडा की नागरिकता के बारे में उन्होंने बात करते हुए आगे कहा, एक दौर था 1990 से 2000 वाला, जहां मैंने कई सारी फिल्में की, लेकिन बॉक्सऑफिस पर लगातार फ्लॉप होती गईं. अक्षय ने आगे बताया कि इसी दौरान मैंने कनाडा की नागरिकता के लिए अप्लाई किया. उस समय की इन्हें कनेडियन सिटिजनशिप मिली हुई है.
दोस्त ने वापस भेजा और फिर मैं नहीं रूका
मैंने सोचा कि भाई, मेरी फिल्में चल नहीं रही हैं और मुझे काम करते रहना है. मैं कनाडा काम करने के लिए गया था. मेरा एक दोस्त कनाडा में था. उसने मेरे से कहा कि यहां आ जा और इस दौरान मैंने कनाडा की नागरिकता के लिए अप्लाई किया. मेरे पास केवल दो फिल्में बची थीं जो रिलीज होनी बाकी थीं और यह मेरी खुशकिस्मती थी कि दोनों ही बची हुई फिल्में मेरी सुपरहिट हो गईं. मेरे दोस्त ने कहा कि अब तू वापस चला जा. दोबारा काम शुरू कर. मुझे कुछ और फिल्में मिलीं और उसके बाद से मैं नहीं रुका. काम करता चला गया.
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।