Billi Billi Song Out:सलमान खान का स्वैग और पूजा हेगड़े की क्यूटनेस आई फेन्स को पसंद, 'बिल्ली बिल्ली' हुआ रिलीज, सॉन्ग मचा रहा तहलका

 
Billi Billi

Billi Billi Aankh Goriye Song Release: सलमान खान (Salman Khan) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)' का नया गाना 'बिल्ली बिल्ली अंख गोरिए (Billi Billi Aankh Goriye)' रिलीज हो गया है। इस गाने में सलमान और पूजा का रोमांस लोगों को खूब लुभा रहा है। गाने में जहां सलमान खान अपने बेधड़क डांस और रोमांस से लोगों का दिल जीत रहे हैं तो वहीं पूजा हेगड़े पिंक आउटफिट में किसी खूबसूरत अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। गाने में पूजा और सलमान के साथ सिद्धार्थ निगम और जस्सी गिल भी अपने डांस का तड़का लगाते नजर आ रहे हैं। 'किसी का भाई किसी की जान' के इस गाने को रिलीज के केवल चंद ही मिनटों में 60 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। अब 'बिल्ली बिल्ली अंख गोरिए' पर लोगों के रिएक्शन्स भी आने शुरू हो गए हैं। लोग इस गाने पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और सलमान खान के अंदाज की खूब तारीफ कर रहे हैं।

'बिल्ली बिल्ली अंख गोरिए पर लोगों के कमेंट

सलमान खान (Salman Khan) और पूजा हेगड़े स्टारर 'बिल्ली बिल्ली अंख गोरिए' गाने पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "कुछ लोग कहते हैं कि सलमान भाई को डांसिंग नहीं आती। वह इस गाने में अपने डांस स्टेप्स से आग लगा रहे हैं।" तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "कितना खूबसूरत और पॉजिटिव एनर्जी से भरा गाना है, सलमान खान का डांस जबरदस्त है।" एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "सलमान खान इस गाने में बेहद ही जबरदस्त और हैंडसम लग रहे हैं। यह गाना चार्टबस्टर होने वाला है।"

बिल्ली बिल्ली गाने को जहां सुखबीर ने गाया है तो वहीं इसका म्यूजिक भी उन्होंने ही दिया है। हालांकि सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर 'बिल्ली बिल्ली अंख गोरिए' गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं। गाने का कंपोजिशन विक्की संधू ने किया है।

इस दिन रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान'

बताते चलें की सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)' ईद के मौके पर यानी 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान और पूजा के अलावा जस्सी गिल, राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम भी नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस शहनाज गिल और श्वेता तिवारी की बेटी पूजा तिवारी बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।