सतीश कौशिक की मौत मामले में बड़ा ट्विस्ट, फॉर्म हाउस से मिली संदिग्ध दवाएं, वॉन्टेड उद्योगपति भी था शामिल

 
Satish Kaushik

Satish Kaushik Death Investigation: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सतीश कौशिक ने बीते 9 मार्च को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। सतीश कौशिक के निधन से बॉलीवुड कलाकारों को तो झटका लगा ही था, साथ ही देशभर में मौजूद उनके फैंस भी शोक में डूब गए थे। सतीश कौशिक के आकस्मिक निधन को लेकर पुलिस भी जांच में जुटी हुई है। वहीं हाल ही में सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के निधन के मामले में नया एंगल सामने आया है। दरअसल, दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम ने उस फार्म हाउस का दौरा किया, जहां सतीश कौशिक रुके हुए थे। वहां से दिल्ली पुलिस को कुछ दवाइयां लगी हैं।

सतीश कौशिक ने 8 मार्च को दिल्ली में होली खेली थी. उन्होंने दिल्ली के बिजवासन स्थित फार्म हाउस में अपने परिवार के साथ होली मनाई थी. दिन में होली खेलने के बाद आधी रात 12.10 पर सतीश कौशिक को बेचैनी होने लगी. उन्होंने अपने मैनेजर को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी. इसके बाद उन्हें तुरंत फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया था. उन्हें बचाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

सतीश कौशिक के मैनेजर ने बताया कब क्या हुआ
सतीश कौशिक के मैनेजर ने कहा कि बुधवार सुबह 10:00 बजे होली मनाने के लिए वह दिल्ली के द्वारका सेक्टर 23 पुष्पांजलि में आए थे। होली सेलिब्रेशन के बाद वह पुष्पांजलि में ही रुके थे। रात करीब 12:10 पर उन्होंने अपने मैनेजर को बुलाया और बताया कि उन्हें छाती में दर्द हो रहा है। वह तुरंत उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले गए जहां गेट पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया था। इसके बाद परिजनों ने कापसहेड़ा थाने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस उनके शव को डीडीयू अस्पताल में लेकर आई और पोस्टमार्टम कराया।

दिल्ली पुलिस की जांच से जुड़ी जानकारी उनसे जुड़े सूत्रों ने शनिवार को दी। सूत्र का कहना है कि पुलिस सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के निधन से जुड़े मामले की जांच कर रही है और पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है। दिल्ली पुलिस के करीबी सूत्र ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "फार्महाउस पर एक पार्टी का आयोजन हुआ था, जो कि एक उद्योगपति की पार्टी थी। पुलिस गेस्टलिस्ट की जांच कर रही है और यह पता लगाने में भी लगी है कि उस पार्टी में कौन-कौन मौजूद था।" सूत्र के मुताबिक, मामले में आयोजनकर्ता उद्योगपति दूसरे कुछ केस में भी 'वॉन्टेड' है।
बता दें कि सतीश कौशिक (Satish Kaushik) दिल्ली में एक दोस्त के घर होली पार्टी में शामिल हुए थे और इसी दौरान वह बीमार होकर गिर गए थे। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हुआ है। निधन से एक दिन पहले वह शबाना आजमी और जावेद अख्तर के घर होली पार्टी में भी गए थे, जिससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं।

अनुपम खेर ने दी थी सतीश कौशिक के निधन की जानकारी

बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक के निधन की जानकारी उनके करीबी दोस्त अनुपम खेर ने ट्वीट कर दी थी। एक्टर की अंतिम यात्रा में भी अनुपम खेर के आंसू नहीं थम रहे थे।थे। सलमान खान और सतीश कौशिक के कई करीबी दोस्तों की आंखें भी अंतिम यात्रा में नम नजर आईं।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।