Bheed Official Trailer: राजकुमार राव की 'भीड़' ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज, पीएम नरेन्द्र मोदी की घोषणा से शुरुआत

 
Bheed

Bheed Trailer Out : राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म 'भीड़' (Bheed) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लोग काफी उत्सुक हो गए हैं और इसकी रिलीज का इंतजार करने लगे हैं। अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'भीड़' में भारत में कोरोना के समय लगे लॉकडाउन के दौरान लोगों को हुईं अलग-अलग समस्या की कहानी को दिखाया जाएगा। राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की ये फिल्म 24 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 

अनुभव सिन्हा की 'ब्लैक एंड व्हाइट 'भीड़' का ट्रेलर हो गया है। ट्रेलर की शुरुआत पीएम नरेन्द्र मोदी की उस घोषणा से होती है जिसमें वह कहते सुनाई दे रहे हैं- आज रात 12 बजे से पूरे देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन होने जा रहा है। ये ट्रेलर आपको उस गुजरे वक्त में लेकर जा रहा है जहां हम सबने कोरोना की लहर के बाद लॉकडाउन का दर्द झेला है।

राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'भीड़' के 2 मिनट 39 सेकंड का ये ट्रेलर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठा मैं मक्कार' की फिल्म के दौरान बड़े पर्दे पर भी दिखाया जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर लोगों को अपने बुरे वक्त की याद दिला रहा, जिसमें हजारों लाखों लोगों ने अपनों को खो दिया है। फिल्म की ये कहानी किसी लेखक के दिमाग की ऊपज नहीं बल्कि वो किस्सा है जिसे हम सबने देखा और झेला है। कइयों के लिए ये जीवन भर के लिए बुरी यादें बनकर रह गई तो कुछ इससे जैसे-तसे बचकर निकल गए।

'भीड़' में नजर आएगा प्रवासियों को दर्द

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'भीड़' के ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह से कोरोना के समय लगे लॉकडाउन में लोगों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ा। लॉकडाउन को दौरान अलग-अलग शहरों में फंसे प्रवासियों को अपने घर जाने के लिए काफी दिक्कतों से गुजरना पड़ा। सरकार, प्रशासन और स्वास्थ्य स्तर पर क्या-क्या कमियां रहीं और क्या इंतजाम को लेकर बुनी कहानी फिल्म में दिखाई जाएगी। ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। गौरतलब है कि साल 2020 में कोरोना महामारी बढ़ने के कारण केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन लगा दिया था। जिसके चलते तमाम प्रवासी भारतीय अलग-अलग शहरों में फंस गए थे।

'भीड़' की स्टारकास्ट

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' को लॉकडाउन के तीन साल बाद 24 मार्च, 2020 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म 'भीड़' में राजकुमार राव और भूमि पडेनेकर के अलावा पंकज कपूर, दीया मिर्जा, आशुतोष राणा, कृतिका कामरा, वीरेंद्र सक्सेना, आदित्य श्रीवास्तव जैसे स्टार्स भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। बताते चलें कि डायरेक्टर अनुभव सिन्हा समसामायिक मुद्दों पर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इससे पहले 'मुल्क' और 'आर्टिकल 15', 'थप्पड़' सहित तमाम फिल्म का डायरेक्शन किया है। 

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।