Anupam Kher Mahesh Bhatt: महेश भट्ट की इस बात से इतने भड़क गए थे अनुपम खेर, दे दिया श्राप

Anupam Kher Birthday: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर 7 मार्च को अपना 68वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। अपनी दमदार एक्टिंग और बेबाक बयानों से दर्शकों का दिल जीतने वाले अनुपम खेर का जन्म 7 मार्च 1955 में शिमला में हुआ था। एक्टर ने अपने करियर में 500 से अधिक फिल्मों में काम किया है। हालांकि आज अनुपम खेर जिस मुकाम पर हैं, यहां तक पहुंचना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। अपने करियर के दौरान अनुपम खेर ने काफी चुनौतियों का सामना किया। एक समय तो ऐसा था जब पहली फिल्म से बाहर निकाले जाने के बाद ना सिर्फ अनुपम खेर ने फिल्ममेकर महेश भट्ट को श्रॉफ दिया बल्कि मुंबई को हमेशा के लिए छोड़ने का फैसला भी कर लिया था।
अनुपम खेर ने 'सारांश' से किया था डेब्यू
एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने 1984 में आई फिल्म 'सारांश' से अपना डेब्यू किया था। महेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनुपम खेर ने महज 28 साल की उम्र में एक बूढ़े पिता का किरदार निभाया था। इस फिल्म में अनुपम की एक्टिंग और उनके किरदार की जमकर तारीफ हुई थी। हालांकि फिल्म के शुरुआती दिनों में महेश भट्ट ने 'सारांश' से अनुपम खेर को निकालकर संजीव कुमार को कास्ट कर लिया था, जिसको लेकर अनुपम बुरी तरह भड़क गए थे।
अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू में बताया था, "मैंने एनएसडी में पढ़ाई की थी और मैं केवल 37 रुपये लेकर मुंबई आया था। उन दिनों मेरे पास खाने और रहने के पैसे नहीं थे, जिसके कारण मैं प्लेटफॉर्म पर सोकर अपनी रातें गुजारता था।" कड़ी जद्दोजहद के बाद अनुपम खेर को 'सारांश' फिल्म मिली थी, लेकिन जब अनुपम ने फिल्म की तैयारी कर ली तो महेश भट्ट ने उन्हें 'सारांश' से निकाल दिया और संजीव कुमार को कास्ट कर लिया था। अनुपम खेर को जब 'सारांश' से निकाले जाने की बात पता चली तो उनका दिल ही टूट गया था, जिसके बाद उन्होंने मुंबई छोड़ने का फैसला लिया।
महेश भट्ट को दिया था श्राप
फिल्म 'सारांश' से निकाले जाने को लेकर अनुपम खेर इतने नाराज थे कि वह महेश भट्ट के घर चले गए और उन्हें काफी बुरा-भला कहा। एक इंटरव्यू के दौरान अनुपम ने बताया था, "मैंने महेश से उनके घर जाकर कहा था कि आप फिल्म सच्चाई पर बना रहे हैं लेकिन आपकी जिंदगी में ही सच्चाई नहीं है। मैं ब्राह्मण हूं और आपको श्राप देता हूं।" अनुपम खेर की बातों को सुनकर महेश भट्ट पूरी तरह से हैरान रह गए थे और उन्होंने एक्टर को जाने से रोक लिया था।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।