Sara Ali Khan के हाथ लगा एक और बड़ा प्रोजेक्ट, Gunjan Saxena के डायरेक्टर की फिल्म में आएंगी नजर

Sara Ali Khan To Feature In Sharan Sharma Movie: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के लिए भी काफी चर्चा में रहती हैं। जल्द ही सारा अली खान (Sara Ali Khan) एक्टर विक्रांत मैसी और एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह के साथ 'गैसलाइट' में नजर आने वाली हैं। उनकी यह मूवी 31 मार्च को रिलीज होने वाली है, जिसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। लेकिन 'गैसलाइट' की रिलीज से पहले ही सारा अली खान के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। दरअसल, सारा अली खान (Sara Ali Khan) जल्द ही 'गुंजन सक्सेना' के डायरेक्टर शरण शर्मा की अपकमिंग मूवी में नजर आ सकती हैं।
सारा अली खान की अपकमिंग मूवी से जुड़ी जानकारी उनसे जुड़े सूत्रों ने दी है। बताया जा रहा है कि शरण शर्मा की इस अपकमिंग मूवी की स्क्रिप्ट काफी अलग हटकर है, जिसके लिए सारा अली खान को परफेक्ट माना गया है। इस बारे में बात करते हुए सूत्र ने कहा, "मूवी की स्क्रिप्ट काफी हटकर है और शरण को लगता है कि सारा इस हिस्से के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेंगी। फिल्म को लेकर फॉर्मैलिटी भी सारी पूरी कर ली गई है और माना जा रहा है कि इसकी शूटिंग भी जल्द ही शुरू हो सकती है।" हालांकि अभी तक सारा अलीखान की इस मूवी का नाम सामने नहीं आया है।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगी सारा अली खान
बता दें कि 'गैसलाइट' के अलावा भी सारा अली खान कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस जल्द ही विक्की कौशल के साथ 'जरा हटके जरा बचके' मूवी में नजर आएंगी। इसके अलावा वह 'ऐ वतन मेरे वतन' और अनुराग बसु की 'मेट्रो इन दिनो' में भी दिखाई देंगी।
फिल्मों से इतर हाल ही में सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी ट्रैवलिंग की फोटोज और वीडियो को लेकर काफी चर्चा में आ गई थीं। दरअसल, एक्ट्रेस हाल ही में लाहौल स्पिति गई थीं, जहां उन्होंने खुद से कई दुकानों पर मैगी भी बनाई।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।