अमिताभ बच्चन ने किया था खुलासा, कि वो फिल्म 'एकलव्य: द रॉयल गार्ड' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे, उन्होंने कहा था कि शूटिंग के वक्त उन्हें ऊंटों के झुंड में कूदना पड़ा था

Amitabh Bachchan Throwback: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को लेकर एक खबर सामने आई है जिसमें ये बताया गया है कि 'प्रोजेक्ट K की शूटिंग के दौरान वो घायल हो गए। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने दी है। अमिताभ बच्चन के घायल होने की खबर से फैंस के होश उड़ गए हैं और एक्टर की सलामती की दुआ मांग रहे हैं। इससे पहले भी कई बार अमिताभ बच्चन शूटिंग के दौरान घायल हो चुके हैं। फिल्म 'एकलव्य: द रॉयल गार्ड' की शूटिंग के दौरान भी अमिताभ बच्चन घायल हो गए थे। इस बात का खुलासा खुद अमिताभ बच्चन ने किया था।
अमिताभ बच्चन एक बार ऊंटों के बीच शूटिंग करते समय हो गए थे घायल
अमिताभ बच्चन ने इस घटना का जिक्र अपने क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर किया था। साल 2007 में फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें ऊंटों के झुंड में कूदना पड़ा था। एक्टर ने याद करते हुए कहा कि लगभग 30-40 ऊंट दौड़ रहे थे और उनमें से एक ने उनके सिर पर लात मार दी थी जिसके बाद वो घायल हो गए थे। हालांकि सभी को सेट पर ये लग रहा था कि अमिताभ बच्चन सिर्फ एक्टिंग कर रहे हैं और उन्हें सच में चोट नहीं लगी है। इससे पहले अमिताभ बच्चन फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गए थे। फिल्म के एक फाइटिंग सीन में पुनीत इस्सर का एक घूंसा अमिताभ को इस तरह लगा कि वे एक मेज से टकराकर बुरी तरह चोटिल हो गए थे।
इस फिल्म में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन
बताते चलें कि दिग्गज स्टार अमिताभ बच्चन के खाते में इस वक्त एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्में हैं। उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी अमिताभ बच्चन को आराम करने की बजाए फिल्म के सेट पर ही रहना पसंद करते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन फिल्म ऊंचाई में नजर आए थे। मूवी में उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद वो टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म गणपत में दिखाई देंगे। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।