आलिया भट्ट की निजी तस्वीरें हुई वायरल तो गुस्सा गयी एक्ट्रेस, घर में रिलैक्स कर रहीं आलिया भट्ट की खींची फोटो तो क्या कहा एक्ट्रेस ने जाने पूरी खबर

Angered Alia Bhatt News: आलिया भट्ट यूं तो मीडिया के साथ काफी फ्रेंडली हैं लेकिन इस बार जब एक मीडिया हाउस ने अपनी हद पार की तो एक्ट्रेस ने जमकर सोशल मीडिया पर लताड़ लगाई है और साथ ही मुंबई पुलिस से इस पर एक्शन लेने की मांग की है.
Alia Bhatt Latest News: आज सोशल मीडिया के दौर में मीडिया और भी ताकतवर हो गया है तो वहीं सेलेब्रिटीज की प्राइवेट लाइफ अब बिल्कुल भी प्राइवेट नहीं रही. लेकिन घर एक ऐसी जगह जहां इंसान सबसे ज्यादा सुरक्षित और सिक्योर महसूस करता है लेकिन अगर घर में प्राइवेसी पर सेंध लगा दी जाए तो आप इस बात को अच्छे से समझ सकते हैं. हाल ही में ऐसा ही कुछ आलिया भट्ट के साथ भी हुआ है जिनके लिविंग एरिया की तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दी गई और जब ये आलिया को पता चली तो वो ये देखकर शॉक्ड रह गईं. अब उन्होंने मुंबई पुलिस से इस पर एक्शन लेने की बात कही है.
खींची घर में रिलैक्स करती आलिया भट्ट की तस्वीर
आलिया भट्ट ने इंस्टा स्टोरी अपनी वो तस्वीर शेयर की जो मीडिया ने खींची. जिसमे वो अपने लिविंग एरिया में चिल करती दिख रही हैं. इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने लिखा- ‘क्या आप मेरे साथ मजाक कर रहे हैं? मैं अपने घर पर लिविंग रूम में एक नॉर्मल दोपहर में रिलैक्स कर रही थी...तभी मुझे लगा कि कोई मुझे देख रहा है. मैंने ऊपर देखा तो दो लोग पड़ोस की बिल्डिंग की छत पर कैमरे के साथ हैं. ये किस दुनिया में सही है और स्वीकार्य भी. ये किसी की प्राइवेसी में सेंधमारी की हद है. कुछ लाइन आप क्रॉस नहीं कर सकते और ये कहना ठीक होगा कि इस बार आपने वो लाइन क्रॉस कर दी है.’
इस पोस्ट पर आलिया ने मुंबई पुलिस को भी टैग किया है. वहीं इस पोस्ट पर अर्जुन कपूर और आलिया की बहन शाहीन भट्ट ने भी रिएक्ट किया और इस हरकत पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया है. अर्जुन कपूर के मुताबिक अगर एक महिला अपने घर पर ही सेफ फील नहीं कर रही तो इसका मतलब है कि सारी हद पार हो रही हैं. इससे पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के साथ भी ऐसा ही हुआ था जब उनके लिविंग रूम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं.
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।