आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर का पहला लुक आया सामने, फोटो में आलिया की बेटी व्हाइट कलर के फ्रॉक में बेहद ही क्यूट लग रही हैं

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पिछले साल माता-पिता बने थे। आलिया ने 6 नवंबर को बेटी राहा कपूर को जन्म दिया था। राहा के जन्म के बाद से ही फैंस आलिया की बेटी का चेहरा देखने के लिए काफी एक्साइटिड हैं। हालांकि अभी तक आलिया और रणबीर ने अपनी नन्हीं परी का चेहरा रिवील नहीं किया है। अब हाल ही में आलिया और रणबीर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो में आलिया और रणबीर अपनी गोद में बेटी राहा कपूर को लिए हुए नजर आ रहे हैं। फोटो में राहा कपूर व्हाइट कलर के फ्रॉक में अपनी मॉम आलिया की गोदी में बैठी नजर आ रही हैं।
तस्वीर में राहा कपूर (Raha Kapoor) बेगह बेहद ही क्यूट लग रही है। लेकिन आपको बता दें कि रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और राहा कपूर की यह फोटो एडिटिड है और राहा कपूर की यह रियल तस्वीर नहीं है। हालांकि बावजूद इसके फैंस इस आलिया, राहा और रणबीर की इस एडिटिड तस्वीर पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
रणबीर और आलिया नहीं दिखाना चाहते अपनी बेटी राहा का चेहरा
बता दें कि हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस रखी थी। इस दौरान उन्होंने मीडिया को अपनी बेटी का चेहरा दिखाया था। साथ ही पैपराजी से अपील की थी कि वह कहीं भी उनकी बेटी राहा कपूर का फोटो लीक ना करें और ना ही उसकी कोई तस्वीर खींचे।
अप्रैल में रचाई थी आलिया-रणबीर ने शादी
बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने बीते साल 14 अप्रैल को शादी रचाई थी। दोनों ने कपूर मेंशन में ही खास दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच शादी की थी। आलिया और रणबीर की शादी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। शादी के दो महीने बाद ही आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस को दी थी। वहीं नवंबर में एक्ट्रेस ने बेटी राहा कपूर को जन्म दिया।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।