अब पर्दे पर इंडियन एयर फोर्स ऑफिसर का रोल प्ले करते दिखेंगे अक्षय कुमार, दिनेश विजन संग पहली बार करेंगे काम

Akshay Kumar Next Film With Dinesh Vijan: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी हाल ही में रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी भी लीड रोल में है। इस मूवी को लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया है। ऐसे में अक्षय कुमार की एक और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई है। साल 2022 में अक्षय कुमार की सभी फिल्मों का बहुता बुरा हाल हुआ था। लोगों का मानना था कि नए साल पर अक्षय कुमार एक बार फिर बॉक्स ऑफिस के किंग बन जाएंगे। हालांकि अब तक ऐसा हो नहीं पाया है। इस बीच अक्षय कुमार को लेकर एक खबर सामने आई है जिसमें ये बताया जा रहा है कि उन्होंने एक और फिल्म साइन की है।
एयर फोर्स पर आधारित फिल्म में ऑफिसर बनेंगे अक्षय
रिपोर्ट्स के मुताबिक, "अक्षय ने फिल्म साइन कर दी है और जल्द ही दोनों शूटिंग की डेट्स भी फाइनल कर लेंगे। फिल्म की शूटिंग 2023 के पहले क्वार्टर में शुरू हो सकती है। फिल्म में अक्षय इंडियन एयर फोर्स के ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म इंडियन एयर फोर्स की सबसे बड़ी जीत को सेलिब्रेट करेगी। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन काम पहले ही शुरू हो चुका है।" रिपोर्ट्स में आगे बताया कि मेकर्स फिल्म के लिए बाकी की कास्ट अगले कुछ महीनों में फाइनल कर लेंगे।
2024 में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म 2024 की शुरुआत में रिलीज हो सकती है। फिलहाल टीम फिल्म के टाइटल पर विचार कर रही है, जो इस सब्जेक्ट से रिलेट कर सके। इसकी शूटिंग से पहले अक्षय अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स की शूटिंग पूरी करेंगे। अक्षय इस वक्त 'बड़े मिया छोटे मिया', 'गोरखा' और 'सुराराई पोतरू' के रीमेक की शूटिंग कर रहे हैं।
इस भूमिका में नजर आएंगे अक्षय कुमार
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने मशहूर निर्माता दिनेश विजान की अपकमिंग फिल्म के लिए हाथ मिला लिया है। खिलाड़ी कुमार इस फिल्म में एक भारतीय वायु सेना अधिकारी की भूमिका निभाएंगे। इस रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का टाइटल 'स्काई फॉर्स' है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फिल्म मई 2023 में फ्लोर पर जाएगी। इस एक्शन एंटरटेनर में अक्षय के जूनियर की भूमिका निभाने के लिए एक नए एक्टर की तलाश जारी है।
इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ दिखेंगे अक्षय कुमार
बताते चलें कि अक्षय कुमार की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है। फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी लीड रोल में हैं। लोगों को इस मूवी में काफी उम्मदी है। जानकारों का मानना है कि अगर अक्षय कुमार की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती है तो एक बार फिर खेलाड़ी कुमार का जलवा कायम हो जाएगा। वहीं टाइगर श्रॉफ और अक्षय पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। इन दोनों की जोड़ी को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।