अक्षय कुमार को मिली इस बड़े डायरेक्टर की कॉमेडी फिल्म मे काम करने का मौका जाने कब शुरू होगी शूटिंग

 
Akshay Kumar

Akshay Kumar And Priyadarshan Movie : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इंडस्ट्री में काफी अच्छी पहचान बनाई है और कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। हालांकि, उनकी पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं। इस समय अक्षय कुमार एक हिट फिल्म की तलाश में हैं। अब देखने वाली बात होगी कि उनकी ये तलाश किस फिल्म पर जाकर खत्म होगी। बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्षय कुमार ने वो जगह हासिल की है कि उनकी फिल्में फ्लॉप होने के बाद बाद भी उन्हें लगातार फिल्में मिल रही हैं। अब खबर आ रही हैं कि अक्षय कुमार के साथ मशहूर डायरेक्टर प्रियदर्शन (Priyadarshan) फिल्म बनाने वाले हैं। गौरतलब है कि प्रियदर्शन और अक्षय कुमार ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है और ये हिट रही हैं।

प्रियदर्शन ने अक्षय कुमार संग फिल्म को लेकर कही ये बात

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि प्रियदर्शन ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके दो हिंदी प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं। इसमें बॉलीवुड में एक बड़ी मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म होगी। उन्होंने कहा, 'मैंने तय किया है कि मलयालम में बड़े बजट की फिल्म नहीं बनाऊंगा। अब मैं हिंदी फिल्में डायरेक्ट करने वाला हूं। पहली फिल्म वीनस की प्रोड्यूस की हुई कॉमेडी होगी जिसमें 5 उम्रदराज किरदार होंगे। दूसरी फिल्म अक्षय कुमार के साथ होगी। मलयालम फिल्में इनके बाद आएंगी।'

अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी रही है हिट

बताते चलें कि अक्षय कुमार और प्रियदर्शन ने साथ में 'गरम मसाला', 'भागमभाग', 'भूल भुलैया', 'दे दना दन' और 'खट्टा मीठा' जैसी फिल्में की हैं। दोनों की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। ऐसे में लोगों का ये मानना है कि अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी एक बार फिर सफल साबित हो सकती है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों की ये कॉमेडी फिल्म साल 2024 में शुरू होगी। बता दें कि अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की फिल्म की खबर पहले भी आ चुकी है लेकिन अब इसे प्रियदर्शन ने कन्फर्म किया है। 

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।