बेटी Nysa Devgan की ट्रोलिंग पर छलका Ajay Devgn का दुख, बोले 'मैं बहुत परेशान रहता हूं'

 
Ajay Devgan

Ajay Devgn on Nysa devgan: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भोला की वजह से चर्चा में हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। ट्रेलर को देखकर लोगों ने ये मान लिया है कि अजय देवगन की मूवी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने वाली है। अजय देवगन अपनी फिल्म भोला का प्रमोशन जोरों शोरो से कर रहे हैं। हाल ही में एक इवेंट में अजय देवगन ने मीडिया से बातचीत की है जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं। इस दौरान अजय ने अपनी बेटी न्यासा देवगन के बारे में बात की है।

एंटरटेनमेंट जगत के सबसे चहेते कपल में से एक अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की बेटी नीसा देवगन (Nysa Devgan) ने अभी बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है. हालांकि, इससे पहले ही वे लाइमलाइट में रहने लगी हैं. नीसा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और अक्सर मुबंई की गलियों में स्पॉट हो जाती हैं. उनसे जुड़ी कई फोटोज और वीडियोज भी इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरते हैं. हालांकि, इन अपने इन वीडियोज को लेकर स्टार किड अक्सर लोगों के निशाने पर भी आ जाती हैं. सोशल मीडिया पर नीसा देवगन को काफी ट्रोल किया जाता है. वहीं, अब इसे लेकर अजय देवगन का बयान सामने आया है. 

अजय देवगन ने कही ये बात

दरअसल एक इवेंट अजय देवन से बेटी न्यासा की ट्रोलिंग को लेकर सवाल किए गए। इसपर बात करते हुए अजय ने कहा, 'मैं अपने दोनों बच्चों को यही समझाता हूं कि ऑनलाइन लिखी गई चीजों पर वे ध्यान ना दें, इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। मैं कहता हूं कि आपके फैंस और दर्शकों के मुकाबले आपको ट्रोल करने वाले लोगों की संख्या बेहद कम है।' अजय ने कहा, मुझे नहीं पता कि लोगों के मन में इतनी नेगेटिविटी कहां से आती है। अब मैंने भी इसे नजरअंदाज करना सीख लिया है और मैं अपने बच्चों को भी ऐसे ही इन चीजों को इग्नोर करने की सलाह देता हूं। मुझे तो ये ही समझ नहीं आता कि कभी-कभी वो क्या लिख देते हैं इसलिए अब मैंने परेशान होना बंद कर दिया है। 

इस दिन रिलीज होगी अजय की भोला

अजय देवगन ने आगे बताया, मेरे बच्चों पर लोगों की नजरें हमेशा होती हैं और इस बात से मैं बहुत परेशान रहता हूं। मैं इन चीजों को बदल नहीं सकता और ना ही ऑनलाइन ट्रोलिंग को रोक सकता हूं। कई बार तो ट्रोल्स कुछ ऐसा लिख देते हैं जिसके बारे में सोचा तक नहीं जा सकता है लेकिन क्या करें? अगर मैंने कोई जवाब दिया को मामला और बढ़ जाएगा। बताते चलें कि अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन आए दिन स्पॉट होते रहती है। वो जहां कहीं भी जाती हैं पैपराजी उनके पीछे पीछे चलें जाते हैं। वहीं ट्रोल्स भी न्यासा देवगन पर अपनी नजरें बनाए रखते हैं। अजय देवगन की फिल्म भोला की बात करें तो ये मूवी 30 मार्च को रिलीज होने वाली है।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।