Adipurush के डायरेक्टर ओम राउत ने योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, विवादों से घिरी है फिल्म 'आदिपुरुष'

 
adi purohit

Om Raut Meets Yogi Adityanath : प्रभास और कृति सेनॉन की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) जब से अनाउंस हुई तब से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर काफी बवाल भी हो रहा है। पहले फिल्म कैरेक्टर्स के लुक को लेकर हंगामा हुआ और अब फिल्म के नए पोस्टर पर आपत्ति जताई जा रही है। इसी बीच फिल्म 'आदिपुरुष' के डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ मुलाकात की है। ओम राउत ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।

ओम राउत ने शेयर की तस्वीर

फिल्म 'आदिपुरुष' के डायरेक्टर ओम राउत ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि ओम राउत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। ओम राउत ने सीएम योगी को छत्रपति शिवाजी महाराज और राज माता जीजाऊ की मूर्ति भेंट की। ओम राउत ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, 'देश संस्कारों से बनता है। राज माता जीजाऊ ने बाल्यकाल में शिवबा को जो संस्कार दिये उसी के परिणाम स्वरूप वे हिंदवी स्वराज के ध्वजावाहक छत्रपति शिवाजी महाराज बनकर उभरे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को छत्रपति शिवाजी महाराज और राज माता जीजाऊ की मूर्ति उन्हें भेंट स्वरूप देकर मुझे अतुल्य आनंद प्राप्त हुआ है।

'आदिपुरुष' की रिलीज डेट

ओम राउत के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' में प्रभास और कृति सेनॉन के अलावा सनी सिंह, सैफ अली खान और देवदत्त नागे भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म में राम के रोल में प्रभास, सीता के रोल में कृति सेनॉन, लक्ष्मण के रोल में सनी सिंह और रावण के रोल में सैफ अली खान नजर आएंगे। फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बताते चलें कि हाल ही में रामनवमी के मौके पर मेकर्स ने फिल्म 'आदिपुरुष' के पोस्टर को शेयर किया था। इस पोस्टर पर आपत्ति जताते हुए फिल्म की टीम पर केस दर्ज कराया था। फिल्म के पोस्टर को लेकर लोगों का कहना था कि श्रीराम बिना जनेऊ और माता सीता बिना सिंदूर के नजर आ रही हैं।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।