Actress Childhood Photo: फोटो में दिख रही ये क्यूट-सी बच्ची कौन है जो रह चुकी हैं आमिर खान की हीरोइन! पहचानिये कौन?

Actress with Aamir Khan: आमिर खान की एक्ट्रेस के बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. साइकिल पर सवार व्हाइट फ्रॉक पहने इस क्यूट से बच्ची का नाम असिन है.
Aamir Khan Asin Ghajini Actress: आमिर खान की सुपरहिट फिल्म में हीरोइन रह चुकीं एक्ट्रेस के बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फोटो में एक प्यारी-सी बच्ची साइकिल पर बैठे हंसते हुए कैमरे के लिए पोज कर रही हैं. यह क्यूट-सी बच्ची एक ग्लैमरस हीरोइन बन गई हैं, जिन्होंने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है. आप अगर अभी तक इस हीरोइन को नहीं पहचान पाए हैं तो हम बता देते हैं, यह और कोई नहीं आमिर खान के साथ 'गजनी' फिल्म में दिखाई दीं एक्ट्रेस असिन हैं.
अब कहां हैं असिन?
असिन ने बॉलीवुड में आमिर खान, सलमान खान समेत कई एक्टर्स के साथ काम किया है. अपने करियर में धमाल मचा चुकीं असिन अब एक्टिंग से ब्रेक लेकर परिवार पर ध्यान दे रही हैं. असिन ने माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा से साल 2016 में शादी की थी. असिन और बिजनेसमैन राहुल की एक चार साल की बेटी है.
कहां हैं असिन अब?
असिन ने बॉलीवुड में आमिर खान, सलमान खान समेत कई एक्टर्स के साथ काम किया है. अपने करियर में धमाल मचा चुकीं असिन अब एक्टिंग से ब्रेक लेकर परिवार पर ध्यान दे रही हैं. असिन ने माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा से साल 2016 में शादी की थी. असिन और बिजनेसमैन राहुल की एक चार साल की बेटी है.
साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में कमाल दिखा चुकीं असिन के करियर के लिए आमिर खान की गजनी काफी महत्वपूर्ण रही थी. गजनी के बाद असिन ने 'रेडी', 'बोल बच्चन', 'हाउसफुल 2', 'खिलाड़ी 786', 'ऑल इज वेल' जैसी हिंदी फिल्मों में लीड रोल निभाया है. असिन ने 'कावालन', 'सिवकासी', 'घरशणा', 'वेल' जैसी कई साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम किया है.
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।