Aashiqui 3: कार्तिक आर्यन ने नहीं छोड़ी अनुराग बसु की 'आशिकी-3', इस महीने में करेंगे रोमांटिक फिल्म की शूटिंग

 
Kartik Aaryan

Kartik Aaryan Movie Aashiqui 3 : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपने करियर में कुछ ही फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्होंने अपने काम के चलते इडस्ट्री के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। कार्तिक आर्यन के साथ तमाम डायरेक्टर्स काम करना चाहते हैं। बॉलीवुड की पॉपुलर हिट फ्रेंचाइजी 'आशिकी' की तीसरे पार्ट यानी 'आशिकी 3' (Aashiqui 3) में कार्तिक आर्यन नजर आने वाले हैं। वहीं, बीते दिनों खबरें आई थीं कि कार्तिक आर्यन अब फिल्म 'आशिकी 3' का हिस्सा नहीं हैं। फिलहाल, लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कार्तिक आर्यन के 'आशिकी 3' ना करने की खबरें महज अफवाह हैं और वह जल्द ही फिल्म शूटिंग करने वाले हैं। इसी बीच कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह डायरेक्टर अनुराग बसु के साथ नजर आ रहे हैं।

फिल्म 'आशिकी 3' में एक्ट्रेस का नाम नहीं फाइनल

गौरतलब है कि साल 1990 में 'आशिकी' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल थे। इस फिल्म का डायरेक्शन महेश भट्ट ने किया था। साल 2013 में 'आशिकी 2' रिलीज हुई थी। इस फिल्म आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर थे। इस फिल्म का डायरेक्शन मोहित सूरी ने किया था। बताते चलें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म 'आशिकी 3' का पिछले साल 2022 में अनाउंसमेंट किया गया था। फिल्म 'आशिकी 3' में कार्तिक आर्यन के साथ काम करने के लिए किसी एक्ट्रेस के नाम फाइनल नहीं किया गया है। हालांकि, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, रश्मिका मंदाना सहित तमाम एक्ट्रेसेस के नाम सामने आए हैं.

फिल्म 'आशिकी 3' की शूटिंग दिसंबर में होगी शुरू

'ईटाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन फिल्म 'आशिकी 3' का हिस्सा हैं और दिसंबर, 2023 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है। वहीं, सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें कार्तिक आर्यन और 'आशिकी 3' के डायरेक्टर अनुराग बसु नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर बताया गया है कि कार्तिक आर्यन और अनुराग कश्यप फिल्म 'आशिकी 3' के लिए प्रोड्यूसर भूषण कुमार के साथ मीटिंग करने पहुंचे थे। 

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।