Shah Rukh Khan के घर में दीवार लांग कर देर रात घुसे 2 अनजान लोग, पुलिस कर रही है पूछताछ, जाने क्या है पूरी बात

 
Shah Rukh Khan News

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के घर में दीवार फांदकर घुसे दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है. बंगले में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने इन दोनों को पकड़ा. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है.

Shah Rukh Khan News: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के घर दो अनजान शख्स देर रात घुस गए. बताया जा रहा है कि दो लोग रात करीब 9.30 बजे शाहरुख खान के घर में घुसे. दोनों ने दीवार कूदकर शाहरुख खान के घर में एंट्री ली. पुलिस ने दोनों अज्ञात लोगों को पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों शाहरुख के फैन्स हो सकते हैं. बता दें कि पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ बिना अनुमति के प्राइवेट प्रॉपर्टी में प्रवेश करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस दोनों से पूछताछ करके ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे शाहरुख खान के घर में क्यों घुसे? हालांकि, दोनों युवकों के शाहरुख खान के फैन होने की प्रारंभिक जानकारी की पुलिस जांच कर रही है.

2 अनजान शाहरुख खान के बंगले में घुसे

बता दें कि मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बंगले मन्नत (Mannat) की दीवार फांदकर उसके अंदर घुसने के आरोप में गुरुवार को दो युवकों को हिरासत में लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 19-20 साल के इन दोनों युवकों को मन्नत में घुसने पर वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स ने पकड़ लिया.

बंगले में घुसने का मकसद क्या?

पूछताछ में दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि वो गुजरात से हैं. वो शाहरुख खान से मिलना चाहते थे. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मन्नत में बिना अनुमति के एंट्री करने सहित आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज करके आगे की जांच की जा रही है.

बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' की धूम

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान की हाल ही में आई फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है. देश-दुनिया में पठान फिल्म 1 हजार करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. इस एक्शन-पैक्ड फिल्म में शाहरुख खान के साथ एक्टर जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी हैं.

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।