
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान 17 दिसंबर से लगातार हर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में है ऐसे में एक्टर ने अपने फैंस के साथ जुड़ने के लिए एक एक्टिविटी का आयोजन किया Ask Me Anything के इस सेशन में फैंस को शाहरुख खान की जिंदगी से जुड़े कई अपडेट मिले।
फैंस ने जताई चिंता
ये खबर मिलते ही कमेंट्स की लाइन लग गई एक यूजर ने लिखा कि अभी आपके जीवन में कितनी सारी चीजें एक साथ चल रही हैं…इवेंट्स, शूट शएड्यूल और बहुत कुछ कृपया अपना और अपने खाने का ध्यान रखें साथ ही उचित आराम करने की कोशिश करें वहीं एक यूजर ने लिखा कि जल्दी ठीक हो जाओ तुम सबसे मजबूत पठान हो।
इस खास सेशन में शाहरुख खान ने अपनी फैमिली, फीफा वर्ल्ड कप, आईपीएल मैच और काम को लेकर पूछे गए मजेदार सवालों के मजेदार जवाब दिए. इसके साथ ही एक और बड़ा अपडेट मिला है कि ‘बेशर्म रंग’ के बाद अगला गाना अरिजीत सिंह की आवाज में रिलीज होगा।
शाहरुख खान ले रहे है खास डायट
ट्विटर पर एक फैन ने उनकी आदतों के बारे में सवाल किया तो शाहरुख खान ने जवाब दिया कि इन दिनों वो एक इंफेक्शन से जूझ रहे हैं इसके लिए उन्हें रोजाना दाल चावल ही खाना पड़ रहा है बीमारी से रिकवरी के लिए उन्हें खास डायट फॉलो करनी पड़ रही है।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।