
ऑस्ट्रेलियाई टीम के टी20 कप्तान आरोन फिंच इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप के बीच अपने एक बयान की वजह से पूरी तरह चर्चा में आ चुके हैं दरअसल टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से ऑस्ट्रेलिया जैसे धुरंधर टीम जो खिताब जीतने की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही थी ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है, जिसके बाद अब टीम के कप्तान आरोन फिंच के इंटरनेशनल करियर पर तरह-तरह की बातें कही जा रही है, जिसको लेकर ऑस्ट्रेलियाई टी20 कप्तान आरोन फिंच ने एक बहुत बड़ा बयान दिया है और उन्होंने यह पूरी तरह स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी परिस्थिति में वह अभी संन्यास नहीं लेने जा रहे हैं।
क्रिकेट का आनंद ले रहे आरोन फिंच ने ना केवल अपने संन्यास की बातों पर विराम लगाया है, बल्कि यह भी कहा है कि मैं अभी पूरी तरह से क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं और टी-20 खेल रहा हूं हालांकि यह बहुत कम संभावना है कि फिंच ऑस्ट्रेलिया के लिए फिर से शुरू खेलना शुरू कर दें।
Aaron Finch ने कहीं बड़ी बात ऑस्ट्रेलियाई टीम के टी-20 कप्तान एरोन फिंच ने टी- 20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद कहा कि अपने इंटरनेशनल करियर पर फैसला लेने में वह बिल्कुल भी जल्दबाजी नहीं करेंगे और इस सीजन बीबीएल में वह हिस्सा लेंगे आपको बता दें कि 35 वर्षीय आरोन फिंच ने सितंबर महीने में वनडे मैचों से संन्यास ले लिया था जहां अब उन्होंने आगे बता दिया है कि मैं अभी संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं, क्योंकि मैं बिग बैश खेलूंगा और देखूंगा कि उसके बाद क्या होता है।
वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया अपने ही घर में बुरी तरह फ्लॉप होती नजर आई जिसने सारी भविष्यवाणियों को झूठा साबित कर दिया इस बार ऑस्ट्रेलिया जैसी धुरंधर टीम टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक का सफर ही नहीं कर पाई इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि इस बार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का वह प्रदर्शन देखने को नहीं मिला जिसके लिए यह जाने जाते हैं।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।